वाराणसी
ताजिया को इमाम चौक पर बैठाया
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। लोहता में शुक्रवार को दोपहर बाद मुहर्रम के नौवें दिन मुस्लिम के लोग हाथ में लकड़ी का डंडा और तलवार बाजी का करतब दिखाते हैं।दर्जनों ताजिया को उठाकर हरपालपुर रहीमपुर महमूदपुर मीना बाजार होकर लोहता चौराहे पर एकत्रित होकर हरपालपुर कन ईसराय से होकर सभी ताजियेदार अपनी अपनी ताजिया को इमाम चौक पर बैठाया जाता है सभी इमाम चौक पर ताजिया के पास मुस्लिम के लोग माला फूल चढ़ाकर फातिया कुरानख्वानी नमाज पढ़ते हैं पुलिस प्रशासन के तरप रनिया सर्किल एसीपी विद्युष सक्सेना थाना अध्यक्ष राजीव सिंह अपने हमराही और पीएसी के जवान मौजूद थे।
Continue Reading
