वाराणसी
इस बार गंगा विलास क्रूज में सवार होकर विदेशी सैलानी देखेंगे देव दीपावली, बुकिंग शुरू
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। इस बार देसी-विदेशी सैलनी गंगा विलास क्रूज में सवार होकर काशी की भव्य देव दीपावली देखेंगे। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। क्रूज कोलकाता से विदेशी 36 विदेशी पर्यटकों को लेकर 20 अक्टूबर वाराणसी पहुंचेगा। यहां गंगा घाटों पर 40 दिनों तक डेरा डालेगा। इस दौरान सैलानियों को काशी व चुनार की सैर कराएगा।
गंगा विलास क्रूज विदेशी सैलानियों को लेकर 30 सितंबर को कोलकाता से वाराणसी पहुंचेगा। यह क्रूज इस बार 40 दिन तक काशी में रुकेगा। 25 अक्टूबर को मुंबई से पर्यटकों का समूह हवाई जहाज से वाराणसी आएगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से पर्यटक सड़क मार्ग से रविदास घाट पहुंचकर क्रूज पर सवार होंगे। पर्यटकों का यह दल देव दीपावली के बाद मुंबई लौट जाएगा।
22 अक्टूबर को क्रूज पर्यटकों को लेकर चुनार किले का भ्रमण कराएगा। क्रूज 28 नवंबर को वापस कोलकाता जाएगा। जनवरी 2024 में क्रूज कोलकाता से वाराणसी आकर बोगिबिल की यात्रा पर फिर से रवाना होगा। अंतारा गंगा विलास क्रूज की उपाध्यक्ष इंदिरा बैनर्जी ने बताया कि क्रूज कोलकाता से वाराणसी की यात्रा 20 दिनों में पूरी करेगा। कोलकाता से पटना, बक्सर होते हुए वाराणसी जाएगा। यात्री अपने हिसाब से बुकिंग करा सकते हैं। कोई सैलानी चाहे तो तीन-चार दिन के भी बुकिंग करा सकता है।
