अपराध
साइबर अपराध करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार, लेपटाप मोबाइल बरामद, विभिन्न बैंक खातों में 4769297 रूपये सीज
वाराणसी। साइबर क्राइम थाना वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 02/2022 व मु0अ0सं0 05/2022 धारा 417 420 467 468 471 120बी 411 भादवि व 66सी0 66डी0 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत है जिसमे साइबर अपराधियों द्वारा फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनकर पुलिस पेंशनरों के साथ ठगी की जा रही थी। उक्त मुकदमे में अब तक साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा 12 नफर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। तथा घटना मे संलिप्त अन्य अभियुक्त वांछित थे। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम उ0प्र0 सुभाषचन्द्र पुलिस उप महानिरीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 एन कोलांची पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी अखिलेश चैरसिया एवं पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम उ0प्र0 प्रो0 त्रिवेणी सिंह व पर्यवेक्षण अधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक गौरव शर्मा द्वारा उक्त मुकदमे मे त्वरित कार्यवाही तथा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में साइबर क्राइम थाना वाराणसी टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास, संलिप्त फर्जी वेबसाइट इत्यादि की गहन जांचकर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना मे संलिप्त 01 अभियुक्त को 21 जुलाई को हनुमान मंदिर, कैंट स्टेशन के पास वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त लैपटाप, मोबाइल, इत्यादि बरामद किया गया।
