वाराणसी
कोटवां मां दुर्गा का दान पेटी तोडकर हजारों की चोरी
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के कोटवां गांव मे स्थित प्राचीन मां दुर्गा के मंदिर का विती रात ताला तोडकर दो दान पेटी में रखा पैसा और मां दुर्गा का चांदी का हार चोर उठा ले गये। सुबह जब पुजारी पुजा करने गये तो.मंदिर का दरवाजा खुला था और दान पेटी टुटी हुई थीः। सूचनापाकर पुलिस मौंके पर पहुंची जांचपडताल करके चली गई।
मां दुर्गा मंदिर के पुजारी हरिराम सिंह और धर्मेंद्र सिंह राजू ने बताया की सुबह जब पुजा करने पहुंचे तो.देखा मंदिर का दरवाजा खुला था। दोनो दान पेटी टूटी हुई थी। तथा मां दुर्गा का चांदी का हार गायब था। उन्होंने बताया की दोनो दान पेटी में एक साल से पैसा नहीं निकला था।

जिसमे.लगभग तीस हजार रूपया रहा होगा। लगभग पांच हजार कि चांदी का हार था। कोटवां चौकी पर सूचना दिए. काइम टीम पुलिस एसीपी विद्युष सक्सेना थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मौके पर आई जांच पडताल करके चली गई। लोहता क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं इसमें पुलिस चोरी पर लगाम लगाने में विफल है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है। शासन द्वारा क्षेत्र के मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था किया जाए ग्रामीणों का कहना है।क्षेत्र के कोटवां छितौनी सिरसा बनकट सुरही कोरौती लोहरापुर विभिन्न गांवों में काफी चोरियां हो चुकी हैं जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। रोहनिया एसीपी विद्युष सक्सेना ने बताया चोरी की घटनाएं काफी हो रही है इस चोरी की जल्दी खुलासा करेंगे।
