वाराणसी
भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा पिशाच मोचन स्थित शारदा आश्रम की छात्राओं को दी गई जरूरत की सामग्री
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।भा. वि. प .”सृजन” शाखा के दायित्व ग्रहण के उपरांत प्रथम सेवा कार्य वनवासी सहायता शाखा प्रकल्प रीना श्रीवास्तव और कविता केसरी द्वारा किया गया ।
जिसमें शारदा अपाला छात्रावास की बच्चियों को उनकी जरूरत की किताब कापी दी गई इसी सेवा कार्य में शाखा की महिला सह संयोजिका रमा सिंह ने बच्चों के लिए चाकलेट चिप्स फ्रूटी बिस्किट लेकर दिया ।वहीं पर शाखा उपाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा ने सभी बच्चों के लिए चॉकलेट लाए
कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती विवेकानंद को दीप प्रज्वलन कर के कराया गया सभी ने वंदे मातरम गाया।
तत्पश्चात शाखा अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव ने सभी सम्मानित प्रांतीय दायित्व धारी प्रां उपाध्यक्ष दिव्यांश मेहता. प्रां प्रकल्प प्रमुख राजेश केसरी .प्रां पूर्व महिला संयोजिका रंजना केसरी प्रांगण में सभी का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में बताया कि बनवासी प्रकल्प के तहत इन बच्चियों का पूरे 1 वर्ष तक जो शाखा द्वारा जो सहयोग हो पाएगा वह सहयोग करेंगे । सृजन शाखा के लिए गौरव की बात है बनवासी प्रकल्प प्रमुख रीना श्रीवास्तव कविता केसरी ने गत 1 वर्ष के लिए वनवासी सहायता में अपना सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया है शाखा हर महीने जाकर अपाला छात्रावास में उन बच्चियों के जरूरत को पूरा करेगी
सभी बच्चियों के चेहरे पर एक खुशी दिखाई दे रही थी। अपाला छात्रावास के संस्थापक विपिन सिंह को अगले महीने आने का आश्वासन दिया
और सभी सदस्यों शाखा संरक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर. महिला सयोजिका नीरा पाल .महिला सह संयोजिका रामा सिंह. उपाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा. कर्मठ कार्यकर्ता संजीव पाल ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शाखा वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण सिन्हा जी ने किया
और सभी ने राष्ट्रगान गाया ।
