वाराणसी
महापौर ने कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं के लिये 10 स्टील टैंकर समर्पित किया
वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त शिपू गिरि ने आज 10 स्टील के टैंकर को नारियल फोड़ कर, हरी झंडी दिखाते हुये वाराणसी में आने वाले कावड़ियों एवं श्रद्धालुओं के लिये की समर्पित किया, इसका लाभ वाराणसी की जनता को मिलेगा। मा0 महापौर के द्वारा जलकल परिसर, भेलूपुर में आये सभी 10 टैंकर स्टील से बने र्हैं। महाप्रबन्धक जलकल रघुवेन्द्र कुमार ने बताया कि टैंकर स्टील से निर्मित होने से श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। स्टील के बने ये टैंकर प्रदेश के निकायों में अभी तक सिर्फ नगर निगम, वाराणसी में उपलब्ध हुआ है। मा0 महापौर द्वारा महाप्रबन्धक जलकल को निर्देशित किया गया कि इन सभी टैंकरों को कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के कैम्पों, शिवालयों के आस-पास लगाया जाय, जिससे सभी को पेयजल की सुलभ उपलब्धता बनी रहे। नगर निगम, वाराणसी को स्टील से बने 10 टैंकरों को क्रय करने में रु0 48 लाख की धनराशि व्यय हुई है। लोकार्पण के इस अवसर पर नगर आयुक्त शिपू गिरि, महाप्रबन्धक जलकल रघुवेन्द्र कुमार, सचिव जलकल सिद्धार्थ कुमार, अधिशासी अभियन्ता जलकल ओ0पी0 सिंह, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पार्षद, जनप्रतिनिधि अतुल पाण्डेय, मनीष तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
