Connect with us

वाराणसी

MGKVP के सांख्यिकी विभाग में सत्र 2022-23 का हुआ समापन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सांख्यिकी विभाग में सत्र 2022-23 के समापन पर सांख्यिकी में प्रोजेक्ट किस प्रकार लिखें इस विषय पर आधारित विस्तृत कार्यशाला प्रोफेसर बृजेश प्रताप सिंह ने की।
जिसकी शुरुआत डॉ आशुतोष ने प्रोफेसर सिंह को पुष्प पुंज वह अंगवस्त्रम देकर किया। प्रोफेसर अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि का परिचय सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं से कराया।
प्रोफेसर बृजेश सिंह ने कलेक्शन ऑफ डाटा, प्रेजेंटेशन ऑफ डाटा, एनालिसिस ऑफ डाटा, और इंटरप्रिटेशन के बारे में सभी छात्र छात्राओं को बताया।
प्रोफेसर बृजेश सिंह ने सेंपलिंग फ्रेम, एबिलिटी ऑफ़ जनरलाइजेशन, बायस, रिलायबिलिटी, वैलिडिटी और लेवल ऑफ मेजरमेंट के बारे में भी बताया।
साथ ही प्रोबेबिलिटी व नॉनप्रोबेबिलिटी सेंपलिंग, इंटरनल डाटा, एक्सटर्नल डाटा, क्वालिटेटिव व क्वानटेटिव डाटा के बारे में बताया।
प्रोफेसर बृजेश सिंह ने विभिन्न टेस्ट, कॉरिलेशन कॉएफिशिएंट, रैंक कॉरिलेशन कॉएफिशिएंट, व विभिन्न प्रकार के ग्राफ व प्लॉट्स को बताया।
साथ ही साथ प्रोफेसर बृजेश सिंह ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को प्रयोगात्मक के लिए एक Questionnaire बनाने को दिया और सभी के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
कार्यशाला के अंत में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार ने प्रोफेसर बृजेश प्रताप सिंह को धन्यवाद वह सांख्यिकी विभाग का स्मृति चिन्ह दिया।
कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा यादव अंशिका सिंह ने किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa