अपराध
खजुरी गांव स्थित रामजानकी मंदिर मठ में मारपीट, लूट व सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने वाले 02 अभियुक्तों को मिर्जामुराद पुलिस नें किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में खजुरी गांव स्थित रामजानकी मंदिर मठ में ग्रामीणों द्वारा झड़प व पथराव करने पर थाना मिर्जामुराद में पंजीकृत मु0अ0सं0 149/2023 धारा-147/148/149/307/394/511/332/333/353/427 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट तथा 3/4 सर्वाजनिक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त राजू यादव उर्फ राजीव पुत्र हरिशंकर यादव व हरिनाथ यादव पुत्र स्व0 रघु यादव निवासीगण छोटी खजुरी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को मुखविर की सूचना पर आज रखौना अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।