वाराणसी
MGKVP के मनोविज्ञान विभाग में सात दिवसीय योग महोत्सव का शुभारंभ निबंध प्रतियोगिता से हुआ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में 25 मई से 31 मई तक सात दिवसीय योग महोत्सव का शुभारंभ निबंध प्रतियोगिता से हुआ जिसमें ‘मानसिक शांति में योग की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महोत्सव के दूसरे दिन 26 मई 2023 को स्नातक के छात्रों हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर नामित तृतीय स्थान पर विवेक तृतीय स्थान पर सोनल विभाग के छात्र/ छात्राओ ने अपनी भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रश्मि सिंह, संयोजन डॉ. प्रतिभा सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल, डॉ पूर्णिमा श्रीवास्तव, डॉ. दीपमाला बघेल द्वारा प्रथम स्थान पर नंदिनी जयसवाल, द्वितीय स्थान पर नमित सिंह तथा तृतीय स्थान पर विवेक चौधरी को चयनित किया गया। इस अवसर पर डॉ.पूनम सिंह, डॉ. कंचन शुक्ला, सरिता सिंह , काशी नाथ पांडे ,धनंजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
