वाराणसी
काशीका आर्टिस्ट ग्रुप की तरफ से राष्ट्रीय जल रंग चित्रण कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय जल रंग चित्रण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में बंगाल, बिहार, उड़ीसा, मध्य प्रदेश और झारखंड से आए हुए 20 उत्कृष्ट कलाकारों ने प्रतिभाग किया जिनके साथ स्थानीय कलाकारों के समूह ने मिलकर जल रंग चित्रण के ज्ञान को साझा किया और रंगों की मनोवैज्ञानिक के प्रभाव के अनुसार अंकन करते हुए चित्रण कार्य किया।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ चित्रकार प्रोफ़ेसर प्रेमचंद विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सत्येंद्र बावनी और वेद प्रकाश मिश्र थे। कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा ने स्वागत भाषण में कार्यशाला के बीज वक्तव्य को प्रस्तुत किया। ललित कला विभाग में आयोजित इस कार्यशाला के द्वारा अनेक विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन हुआ। संरक्षक कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने कार्यशाला के आयोजन के लिए विभागाध्यक्ष एवं कार्यशाला संयोजक तथा पूर्व छात्र डॉ ओमप्रकाश गुप्ता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस अवसर पर डॉक्टर विभूति नारायण सिंह गंगापुर परिसर से डॉक्टर शशिकांत नाग, चित्रकार अरविंद कुमार, ललित कला अध्यापक शत्रुघ्न प्रसाद, सविता यादव, स्नेह लता कुशवाहा, शालिनी कश्यप, रामराज तथा ललित कला के शोधार्थी व विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला 26 एवं 27 मई को आयोजित है जिस का समापन समारोह और प्रदर्शनी 28 मई 2023 को है। 28 मई 2023 को ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का पुरातन छात्र सम्मेलन भी आयोजित है जिसमे माननीय कुलपति जी के द्वारा ललितकला विभाग के संस्थापक कला महर्षि डॉ दुर्गा प्रसाद पटनायक जी की कंआष्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा
