वाराणसी
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में बी. वाक. के अंतर्गत दो नवीन कोर्स प्रस्तावित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पी .जी .कॉलेज, के परमानंदपुर परिसर में 24 मई को बी.वाक.(व्यवसायिक एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रम ) के अंतर्गत दो विषयों ‘बैंकिंग एंड फाइनेंस ‘तथा ‘इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी’ का पैनल हुआ। पैनल में क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी डॉ ज्ञान प्रकाश वर्मा , विषय विशेषज्ञ म.गा.का.वि. के वाणिज्य संकाय के प्रो. सुधीर शुक्ला, कंप्यूटर विज्ञान तथा संगणक विभाग के डॉ विजेंद्र सिंह सम्मिलित रहे तथा विषय को अनुमोदित किया। साथ ही शारीरिक शिक्षा स्नातक को स्थाई मान्यता प्रदान करने हेतु पैनल संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल, सहायक मंत्री डॉ रूबी शाह, प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह , अधिष्ठाता प्रशासन प्रो .आकाश , शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मृदुला व्यास, वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ वंदना उपाध्याय उपस्थित रही।
