Connect with us

वाराणसी

शोध मे प्रवेश हेतु आयुर्वेद के विद्यार्थियों के लिये अधिसूचना जारी – कुलसचिव प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी

Published

on

वाराणसी: सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय,वाराणसी के कुलसचिव प्रो रामकिशोर त्रिपाठी ने आज अधिसूचना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के नियमानुसार आयोजित विद्यावारिधि ( पी – एच ० डी ० ) प्रवेश परीक्षा 2021-22 में उत्तीर्ण आयुर्वेद विभागीय छात्र अध्यापक तथा पूर्व में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये नेट / जे ० आर ० एफ ० छात्र विद्यावारिधि ( पी – एच 0 डी 0 ) उपाधि हेतु पंजीकरणार्थ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क ( सामान्य पिछड़ा वर्ग रुपये 500 / = पाँच सौ रुपये मात्र तथा अनुसूचित जाति / जनजाति हेतु रुपये 250 / = दो सौ पच्चास रुपये मात्र ) लेखानुभाग के पटल पर नगद शुल्क जमाकर प्राप्त कर शैक्षिक विभाग से पंजीकरणार्थ आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा पूरित / अग्रसारित आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों के साथ शैक्षिक विभाग में जमा करने की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं ।
कुलसचिव प्रो त्रिपाठी ने इस आशय की अधिसूचना जारी करते हुये बताया कि उत्तीर्ण आयुर्वेद विभागीय छात्रों की सूची प्राचार्य आयुर्वेद महाविद्यालय , वाराणसी को हस्तगत करा दी गयी हैं । पंजीकरणार्थ अवधि , अनुसंधानोपाधि समिति की बैठक , अर्ह छात्रों की सूची का प्रकाशन , कोर्स वर्क एवं पंजीकरण शुल्क अधोलिखित तिथियों के अनुसार सम्पन्न होगें।
01-लेखानुभाग के पटल पर नगद शुल्क जमा करने की तिथि एवं पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करने की तिथि- 24 मई से 08 जून 2023 तक।
2- पंजीकरणार्थ मौखिक परीक्षा हेतु अनुसंधानोंपाधि समिति की बैठक–दिनांक 28 जून से 30 जून तक।
3- अर्ह छात्रों की सूची का प्रकाशन– 04.जुलाई 2023
4-जकोर्स वर्क एवं पंजीकरण शुल्क पूर्व निर्धारित राशि के अनुसार जमा करने की तिथि–05 जुलाई से 12 जुलाई 2023 तक।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page