वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, दिया निर्देश
वाराणसी: जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित आदेश के क्रम में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के दल यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, तथा पुलिस QRT के सहयोग से सिर्किट हाउस से चौकाघाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के मुख्य बिंदु निम्नलिखित है:-
पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गयाl
उपरोक्त पूरे मार्ग में सड़क किनारे जितने भी अतिरिक्त/खराब होर्डिंग को जब्त किया गया।
मार्ग में जितने शेड/होर्डिंग जर्जर हालत में थे उन्हे हटवा दिया गया या दुकानदारों को समय दिया गया।
प्रवर्तन दल द्वारा कुछ अन्य अभियान मिम्नलिखित है: –
शिकायत के आधार पर कंशीराम आवास पर चाय व लोहे की दुकान को हटवाया गया और बाकी दुकानदारों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की घोषणा प्रसारित किया गया।
वरुणा पुल के पास मिंट हॉउस क्षेत्र से प्राप्त शिकायत राज भंडार नामक प्रतिष्ठान के सामने जबरदस्ती अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध को निस्तारित कोया गया।
नगर आयुक्त कार्यालय के प्रप्त शिकायत सड़क पर अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सड़क पर अवैध रूप से लगाए गए ठेले को ज़ब्त कर लिया गयाl
नगर आयुक्त कार्यालय के प्रप्त शिकायत तुलसी मानस मंदित के गेट के पास कॉउंटर और टिन से अतिक्रमण के सम्बंध में को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच शेड और कॉउंटर हटवा दिया गया और भविश्य में ऐसा करने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गईl
