वाराणसी
नोट दूना करने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने वाले एलआईसी एजेंट को मिली अग्रिम जमानत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। विभिन्न कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट करने का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने के मामले में आरोपित एलआईसी एजेंट को कोर्ट से राहत मिल गयी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने हाथी बाजार, जंसा निवासी आरोपित विजय कुमार विश्वास को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की दशा में एक-एक लाख रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, आशीष यादव व बृजेश सोनकर ने पक्ष रखा।
अभियोजन पक्ष चौखंडी, जंसा निवासी वादिनी सुदामा देवी ने जंसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि गांव के ही रहने वाले विजय कुमार विश्वास ने उससे मुलाकात कर कहा कि वह एलआईसी एजेंट है और अन्य कंपनी से भी जुड़ा है। इस दौरान उसने विभिन्न कंपनियों में पैसा इन्वेस्टमेंट कर पांच साल में दूना करने की बात कही। उसके झांसे में आकर वादिनी ने 20 जुलाई 2015 व 31 अक्टूबर 2015 को अपने नाम से 3 लाख रुपए, अपनी बहू नीतू व पुत्र अरविंद सेठ के नाम से 5-5 लाख रुपए आरोपित विजय कुमार विश्वास को दिया गया। भुगतान की नियत तिथि आने पर जब प्रार्थिनी ने अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपित टालमटोल करने लगा। कई दिन बीत जाने पर जब वादिनी ने पैसे के लिए दवाब बनाने लगी तो आरोपित ने पैसे देने से इनकार कर दिया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।
