वाराणसी
बड़ागाँव पुलिस ने अवैध पिस्टल से लोगों को डराने-धमकाने व मार-पीट करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा थाना बड़ागांव वाराणसी क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम औसानपुर में मार पीट के दौरान अवैध पिस्टल लेकर लोगो को डराने धमकाने व मारने पीटने वाले अभियुक्त सम्मान सिंह उर्फ सानू पुत्र अनुज सिंह निवासी इन्दरखापुर थाना बड़ागाँव वाराणसी को मुखबिर खास की सूचना पर पाण्डेयपुर बेरवां मार्ग साई एचपी गैस एनडी सर्विस के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध एक पिस्टल 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 158/2023 धारा 147,323,504,506,336,452 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
