वाराणसी
प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की गयी, जिससे जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न नही हुयी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अधिशासी अभियंता, जलकल, नगर निगम ने बताया कि वरुणापार में श्रीनगर मोड़ के पास 1200 एम0एम0 मेन फीडर लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसका मरम्मत मंगलवार को रात्रि में ही करा दिया गया था, लीकेज का मरम्मत के दौरान जलापूर्ति सायं से आंशिक रूप से बाधित थी, जो पुनः बुधवार की प्रातः से सुचारू हो गयी थी। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों द्वारा जलापूर्ति की गयी। जिससे जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न नही हुयी।
Continue Reading
