रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अधिशासी अभियंता, लोनिवि प्रान्तीय खंड ने बताया कि रविदास गेट से ब्राडवे होटल तक के भाग की रेजिंग किया जा रहा है। मार्ग पर अधिकतम 63 सेमी तथा न्यूनतम 10 सेमी की रेजिंग प्राविधानित है। उक्त रेजिंग से मार्ग का फाईनल रोड लेवल एच0एफ0एल0 से ऊपर हो जायेगा।