वाराणसी
रहस्यमय ढंग से गायब किशोर को पुलिस ने ढूंढ निकाला
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता कस्बा डिहे से बीते 26अप्रैल को मनीष मोदनवाल अपनी नानी कलावती देवी के यहां से पैदल घर के लिए निकला था रास्ते में रहस्यमय ढंग से गायब हो गया किशोर के नानी कलावती माता रेखा ने थाने गुमसुदगी दर्ज कराई थी पुलिस ने उसी आधार पर जांच पड़ताल शुरू किया रविवार को मुखबिर से सूचना मिलती है कि गायब किशोर दशाश्वमेध घाट पर मौजूद हैं पुलिस ने सूचना मिलते ही दशाश्वमेध घाट पर गायब किशोर को बरामद कर लिया पुलिस ने परिजनों को सूचना दिये नानी और किशोर के माता थाने आये पुलिस ने गायब किशोर को परिजनों को सौफ दिये परिजनों ने अपने बेटे को गले लगाकर खुश हुए और पुलिस को कोटि कोटि धन्यवाद दिये।
Continue Reading
