अपराध
मिर्जामुराद एस.ओ.जी. तथा सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से चोरी के मुकदमे में प्रकाश में आये तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी । अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में आज थाना मिर्जामुराद, एसओजी तथा सर्विलांस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना व साक्ष्य संकलन के आधार पर मु0अ0सं0 302/2022 धारा 379/411/414 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्तों को मिल्कीपुर नहर के पास से अनूप कुमार तथा सेनारूल शेख को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में तीसरे अभियुक्त छोटेलाल बिन्द उर्फ प्रमोद उर्फ देवा को साधू कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद एण्ड्रॉयड फोन, कटा हुआ इंजन, 4 टायर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
