Connect with us

वाराणसी

प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

Published

on

वाराणसी ; रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के कटिहार मंडल के रंगापानी-न्यू जलपाईगुडी- अम्बारी -फालाकाटा रेल खण्ड पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग तथा न्यू जलपाईगुडी स्टेशन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है।

  • लालगढ़ से 04 जनवरी,2022 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा-सिलिगुडी-अलीपुर द्वार-सामुकतला रोड के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव न्यू जलपाईगुडी, जलपाई गुडी रोड, धूपगुडी, न्यू कूच बिहार एवं न्यू अलीपुर द्वार स्टेशनों पर नहीं होगा । इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी, न्यू माल जं0, अलीपुर द्वार स्टेशनों पर प्रदान किया जायेगा ।
  • कामाख्या से 05 जनवरी,2022 को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी कवि गुरू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अनुआबाड़ी रोड-बाग डोगरा के रास्ते चलाई जायेगी । इस गाड़ी का ठहराव न्यू जलपाईगुडी स्टेशन पर नहीं होगा । इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव सिलीगुड़ी स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa