वाराणसी
लोहता पुलिस ने कानून-व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में किया पैदल गश्त

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी, लोहता: कमिश्नरेट की लोहता थाने की पुलिस ने आज बुधवार को थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने अपने उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया। लोहता के प्रमुख मार्गो से होते हुए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शाम होते ही पहुंच पुलिसकर्मियों ने नागरिकों में मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था का एहसास कराया।
लोहता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने क्षेत्र के मेन रोड वाराणसी भदोही,कोरौता बाजार, होते हुए लोहता महमूदपुर रोड पर पैदल मार्च किया। लोहता तिराहे स्थित भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा बाजारों में आभूषण आदि की दुकानों पर मौजूद लोगों से बातचीत कर लोगों के प्रति पुलिस के सजग रहने का आह्वान किया। कहा कि किसी को कहीं पर भी अगर किसी तरह की दिक्कत आए या किसी भी संदिग्ध वस्तु तथा गतिविधि होने की जानकारी मिले। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे कि पुलिस आवश्यक कदम उठा सके।