Connect with us

अपराध

आटो और इंडिगो कार में टक्कर पांच घायल

Published

on

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के भट्ठी गांव में वाराणसी भदोही मार्ग पर बुधवार की दोपहर में अप्पे और इंडिगो कार की टक्कर हो ग ई। जिसमे अप्पे के ड्राइवर सहित चार लडकियां घायल हो गई। सूचनापाकर पुलिस मौंके पर.पहुंची घायल ड्राइवर को ट्रामांसेंटर और लडकियों को पास के हास्पिटल में भर्ती कराया।
संजय मेमोरियल गर्ल्स कालेज की चार छात्राएं छुट्टी होने के बाद एक अप्पे पर बैठकर कोरौता अपने घर जा रही थी। जब अप्पे भट्ठी गांव के सामने पहुंचा तो भदोही की तरफ से एक इंडिगो कार काफी तेज गति से आ रही थी। असंतुलित होकर अप्पे में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अप्पे पलट गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौडकर मोंके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर.निकाल कर पुलिस को सूचना दिए। इंडिगो चालक को ग्रामीणों और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमानंद ने पकडकर पुलिस को सौंप दिया थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय अपने हमराहीयो के साथ मौंके पर पहुंचे। जिसमे अप्पे चालक नागेन्द्र सिंह 40वर्ष का दाया पैंर फैक्चर हो गया था। जिसको ट्रामांसेंटर भेजवाए। और घायल लडकियों में आंचल गुप्ता 19वर्ष अलाऊद्दीनपुर, अंकिता मौर्य 20 वर्ष ऊंचगांव, खुशबू राय 20वर्ष ऊंचगांव, प्रीती शर्मा 21 वर्ष ऊंचगांव गंभीर रूप से घायल.हो ग ई थी। जिनको पास के ही एक हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। कार और चालक को पुलिस थाने ले आई। मौके पर और हॉस्पिटल में एसीपी रोहनिया सर्किल विद्युष सक्सेना ने पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa