वाराणसी
वाराणसी ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न

वाराणसी। ओलंपिक एसोसिएशन के विशेष सभा की बैठक अंधरापुल स्थित एक होटल में हुई। जिसमें जनपद खेल संघ के सभी सचिव महोदय/महोदया लोगों को जिला ओलम्पिक संघ के सचिव तबरेज शम्पू द्वारा आमंत्रित किया गया था। जिसकी अध्यक्षता डॉ सिद्धार्थ रॉय (अध्यक्ष वाराणसी ओलम्पिक एसोसिएशन) ने अपने कुशल नेतृत्व में किया।
बैठक में विभिन्न खेलों के विकास को लेकर परिचर्चा के साथ साथ आगामी जनपद ओलंपिक चैंपियनशिप को लेकर सभी बिंदुओं पर विचार प्रकट किया गया। तथा निश्चित किया गया कि वर्ष 2023 के पूर्वार्द्ध अप्रैल माह में इसका भव्य आयोजन किया जाएगा। जोकि वाराणसी की विभिन्न जगहों पर होगा।
इस दौरान वॉटर व एडवेंचर स्पोर्ट्स के समग्र विकास के सम्बंध में सभी ने सहमति बनाई। जनपद कयाकिंग व कैनोइंग एसोसिएशन वाराणसी की सचिव एडवोकेट स्वेता दुबे ने इसके लिए सभी खेल सचिव को शुभकामनाएं देते हुए अवगत कराया कि उक्त चैंपियनशिप में हमारे कयाक व कैनो का इवेंट गंगा नदी में आयोजित किया जाएगा।