वाराणसी
लापरवाही, अनुशासनहीनता के बरतने के आरोप में निगम कर्मी को नगर आयुक्त ने किया बर्खास्त

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
Varanasi: नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर निगम के आदमपुर जोन में कार्यरत नायब मोहर्रिर विद्या विलास गौतम, को कार्य पर अनुपस्थित होने, लापरवाही बरतने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में उनकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है। विद्या विलास गौतम की नियुक्ति वर्ष 2005 में मृतक आश्रित के रूप में नायब मोहर्रिर के पद पर की गयी थी। विद्या विलास गौतम को पूर्व में कार्य में लापरवाही बरतने एवं सौपंे गये कार्यो का निर्वहन न करने तथा कार्य पर अनुपस्थित होने के कारण वर्ष 2011 में निलम्बित किया गया था, जिसे तत्कालीन जाॅच अधिकारी के द्वारा जाॅचोपरान्त दण्डों के साथ वर्ष 2012 में बहाल किया गया। श्री विद्या विलास गौतम पुनः वर्ष दिसम्बर 2013 से बिना बताये कार्य से अनुपस्थित हो गये, जिस पर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। विभागीय कार्यवाही में विद्या विलास गौतम द्वारा बताया गया कि वे गम्भीर बीमारी से पिड़ित हैं, परन्तु नगर निगम द्वारा की गयी जाॅच में पाया में दोष सिद्ध पाया गया। विद्या विलास गौतम वर्ष 2014 से लगातार बिना किसी सूचना के कार्य पर अनुपस्थित होने के कारण नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक को 25 मई को पुनः जाॅच अधिकारी नियुक्त करते हुये जाॅच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। मुख्य नगर लेखा परीक्षक के द्वारा की गयी जाॅच में पाया गया कि विद्या विलास गौतम वर्ष 2014 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं तथा कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरित कार्य किये जाने एवं पाॅच् वर्ष से अधिक की अवधि तक पलायित करने के कारण विद्या विलास गौतम की सेवा समाप्त करने की संस्तुति की गयी, जिसके आधार पर नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा विद्या विलास गौतम की सेवा समाप्त कर दी गयी।