वाराणसी
शरारती तत्वों ने जलाई माली की चौकी

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
Varanasi: लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा स्थित बाढुबीर बाबा मंदिर के समीप शरारती तत्वों ने चौकी पर माला बेचने वाले का चौकी जला दी।
बताया जाता है कि छितौनी के निवासी नत्थू माली भरथरा स्थित बाढुबीर बाबा के मंदिर पर क ई वर्षों से चौकी पर माला और पुजा साम्रगी रखकर अपना परिवार का खर्चा चलाते थे मंगलवार की रात किसी शरारती तत्वों ने नन्थु माली कै चौकी में आग लगा दिये पुरा चौकै जलकर राख हो गया आज बुधवार की सुबह जब नन्थू मंदिर में दुकान लगाने के लिए आये देखा कि मेरा चौकी जलकर राख हो गया पीड़ित ने तुरन्त कोटवां चौकी को सूचित कि पुलिस आई जांच पड़ताल करके चले गये पुजारी का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग अगल-बगल बैठते हैं और गंदगी करते हैं दारू पीते हैं इन्ही लोगों ने किया होगा।
Continue Reading