वाराणसी
अवैध खनन की शिकायत पर भडके कोटवां चौकीइंचार्ज
जिलापंचायत सदस्य से हुई फोन पर हाट टाक
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध मिट्टी की खनन जोरो पर हो रही है। जब इसकी शिकायत एक जिलापंचायत सदस्य सुनील सिंह ने फोन पर कोटवा चौकीइंचार्ज कुलदीप मिश्रा से किया तो.वह भडक गये। दोनों लोगों में जमकर हाट टाक हुआ।
आराजीलाइन सेक्टर चार के जिलापंचायत सदस्य सुनिल सिंह ने बुधवार को कोटवां चौकी इंचार्ज को कोरौती गांव के आसपास मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत फोन पर किए तो चौकीइंचार्ज भडक गये। फोन पर ही जिलापंचायत सदस्य और चौकी इंचार्ज में हाट टाक हुआ। जिलापंचायत सदस्य ने बताया की चौकी इंचार्ज का व्यवहार जब एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का है। तो आम जनता के साथ कैसा सलूक करते होंगे। जनप्रतिनिधि ने बताया कि ट्रैक्टर मिट्टी लादकर हमेशा इधर से जाते हैं जिस पर राहगीरों को आने-जाने में विद्यालय के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करनी पड़ती है ट्रैक्टर ट्रक भारी वाहन नाबालिक चलाते हैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस तेज रफ्तार से कोटवां चौकी क्षेत्र में दिन में भी चलते हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पहले भी कोटवां चौकी इंचार्ज को दी गई है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने पुलिस कमिश्नर से चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
