वाराणसी
राशनकार्ड सत्यापन का कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये-एडीएम
धीमी प्रगति पर काशीविद्यापीठ, आराजीलाईन, चिरईगांव एवं नगर पालिका रामनगर से संबंधित सत्यापनकर्मियों को लगी फटकार
रिपोर्ट -प्रदीप कुमार
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के दिशा-निर्देशानुसार जनपद में चल रहे राशनकार्ड सत्यापन के प्रगति की समीक्षा बुधवार को अपर
जिलाधिकारी (ना०आ०) जवाहर लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक में किया गया।
अपर जिलाधिकारी (ना०आ०) जवाहर लाल श्रीवास्तव ने समस्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशनकार्ड सत्यापन का कार्य प्रत्येक दशा में दिनांक 30 नवम्बर तक शत- प्रतिशत सुनिश्चित कराये। साथ ही उपरोक्त कार्य में प्रगति धीमी होने के क्रम में विकास खण्ड-काशी विद्यापीठ, आराजीलाईन, चिरईगांव एवं नगर पालिका रामनगर से संबंधित सत्यापनकर्मियों को फटकार लगायी गयी एवं विभागीय पोर्टल पर पड़े ऑनलाईन आवेदन (एस०एस०डी०जी०) का भी सत्यापन कार्य 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत कराने निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारीगण, अधिशासी अभियन्ता, नलकूप, तहसीलदार, सदर, राजातालाब तथा नगर निगम से जोनल अधिकारी-दशाश्वमेघ, आदमपुर, वरूणापार व भेलूपुर भी उपस्थित थे।
