Connect with us

वाराणसी

अभ्युदय योजनांतर्गत निःशुल्क तैयारी हेतु अभ्यर्थी प्रशिक्षण संस्थान बड़ालालपुर में 30 नवम्बर तक प्रवेश ले सकते हैं

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उत्तर प्रदेश के युवाओं को समान अवसर प्रदान करने एवं विभिन्न सेवाओं के चयन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढाने के उद्देश्य से आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए निम्नांकित प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क तैयारी कराये जाने की व्यवस्था ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में की गयी है। 1. संघ लोक सेवा आयोग, उ०प्र० लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार । 2. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं । 3. एन०टी०ए० द्वारा आयोजित जे०ई०ई०, नीट एवं सी०यू०ई०टी० की परीक्षाएं । 4. एन०डी०ए०, सी०डी०एस०, अन्य सैन्य सेवाएं, अर्धसैनिक तथा केन्द्रीय पुलिस वर्ग की भर्ती सम्बन्धी । 5. बैंकिंग, पी0ओ0, एस०एस०सी०, बी०एड०, टी०ई०टी० टी०जी०टी० पी०जी०टी०, सहायक प्राध्यापक यू०जी०सी० नेट अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं आदि । यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी० की कक्षाएं राजकीय संत रविदास आई०ए०एस०/ पी०सी०एस० परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान, बड़ालालपुर, वाराणसी में एवं नीट, जे०ई०ई० की कक्षाएं संत अतुलानंद आवासीय संस्थान, होलापुर, वाराणसी से संचालित की जा रही है। जिसके प्रवेश हेतु पात्रता निम्नलिखित है- 1. जे0ई0ई0, नीट हेतु कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे 2. सिविल सेवा एवं पी०सी०एस० की परीक्षा के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र अर्ह होंगें। 3. एन०डी०ए०, सी०डी०एस० क्लैट, बैंकिंग, उ०प्र० अधीनस्थ चयन आयोग, टी०जी०टी. एवं पी०जी०टी आदि परीक्षाओं की शैक्षिक अर्हताएं भी सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति, आधार प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (छह लाख आय वर्ग तक के विद्यार्थी) के साथ राजकीय संत रविदास आई०ए०एस०/ पी०सी०एस० परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण संस्थान, बड़ालालपुर, वाराणसी में दिनांक 30.11.2022 तक संपर्क कर कक्षाओं हेतु जानकारी प्राप्त कर प्रवेश ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी एवं अभिभावक मोबाइल नम्बर 8574632754 एवं 9026980776 पर समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page