वाराणसी
भैरव अष्टमी पर बड़ी पियरी चौखण्डी बीर स्थित बाबा श्री काल भैरव का त्रिदिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: बड़ी पियरी चौखण्डी बीर स्थित बाबा श्री काल भैरव जी का त्रिदिवसीय कार्यक्रम भैरव अष्टमी पर्व के अवसर पर आयोजित किया गया है| जिसके अंतर्गत मंगलवार को मन्दिर प्रांगण से भव्य शोभायात्रा निकाला गया शोभा यात्रा में पालकी पर बाबा की अलौकिक झांकी सजा कर बाजे गाजे के साथ जय जय कार के बीच नाचते गाते भक्त चल रहे थे राम ,लक्ष्मण ,भरत,शत्रुध्वन सहित अनेको देवी देवता की आकर्षक झांकी सजाई गई बड़ी संख्या में किन्नरों ने अपनी हाजरी लगाई नाचते चल रहे किन्नरों को देखने भीड़ उमड़ पड़ी मन्दिर के महन्त राजेश्वर सरस्वती ने बताया कि भैरव अष्टमी पर्व पर यह पूजन अर्चन सम्पन्न होता है इनके दर्शन पूजन से उपरी बाधा से मुक्ति मिलती है परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है।
Continue Reading