वाराणसी
नागरिक सुरक्षा वाराणसी के स्वयंसेवक उत्कृष्ट कार्य हेतु कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा लखनऊ में सम्मानित

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: नागरिक सुरक्षा वाराणसी के स्टाफ ऑफिसर टू डिविजनल वार्डन चंदन चौधरी को नागरिक सुरक्षा विभाग में स्वयंसेवक के रूप में उनके वर्ष 2021 के उत्कृष्ट कार्य हेतु कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा विभाग के एक आयोजन के दौरान केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान ,बख्शी का तालाब ,लखनऊ पर उत्तर प्रदेश शासन प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नागरिक सुरक्षा विभाग राजन शुक्ला, निदेशक मुकुल गोयल, समस्त जनपदों के उप नियंत्रक तथा अधिकांश चीफ वार्डन उपस्थित रहे।
चंदन चौधरी को उनकी उपलब्धि पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन केशव जालान, डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन अंकुर चड्ढा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल , डिविजनल वार्डन कन्हैया लाल, नागरिक सुरक्षा प्रखंड कोतवाली के समस्त पोस्ट वार्डन आदि अधिकांश स्वयंसेवकों ने शुभकामनाएं दी हैं।