अपराध
अवांछित तत्वों द्वारा जूना अखाड़ा के हनुमान मंदिर का गेट तोड़ा गया मंदिर का गेट टूटने से जूना अखाड़ा के महंत हुए आहत
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।लालपुर थाना अंतर्गत चौकाघाट पुल स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की नवनिर्मित दीवार को कुछ अवांछित तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जूना अखाड़े के सन्त महाराज ने इस प्राचीन जर्जर पड़े प्राचीन हनुमान मन्दिर को बनवाकर पूरी तरह नया रूप दे दिया ।आज सन्त समाज द्वारा देव् दीपावली पर मन्दिर में पूजा अर्चना किया जा रहा था।मंदिर बन जाने से यहां सन्त समाज के साथ पूजा पाठ करने वालो की काफी भीड़ होने लगी है जिससे कुछ अवांछित तत्वों को यह नागवार लगने लगा जिसके कारण आज मंदिर के नवनिर्मित गेट को तोड़ दिया गया जब इस बात की पता सन्त समाज को हुआ तो सन्त समाज इससे आहत हुआ। उन्होंने तुरंत पांडेपुर चौकी इंचार्ज को इस बात की सूचना दिया । चौकी इंचार्ज पांडेयपुर तुरन्त मौके पर पहुच खोजबीन करते हुए एक व्यक्ति को उठाकर चौकी ले गए व्यक्ति द्वारा माफी मांगने पर संत समाज में पहली गलती समझते हुए उसको माफ कर वहां से छुड़वा दिया।
जब इस मामले पर जूना अखाड़ा हनुमान मंदिर के महंत से बात हुई तो उनका कहना था मंदिर का गेट टूटने से हम संत समाज बहुत आहत थे। चौकी इंचार्ज पांडेयपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया। लेकिन त्यव्हार होने व ब्यक्ति की पहली गलती मानते हुए महाराज ने उसको माफ कर छुड़वा दिया चौकी इंचार्ज से मन्दिर की सुरक्षा की मांग किया।