खेल
बालिकाओं के अंदर खेलकूद की भावना को बढ़ाना ही संस्था का उद्देश्य है : संतोषी शुक्ला
रिपोर्ट -प्रदीप कुमार
वाराणसी 6 नवंबर। वर्तमान समय में बच्चों के अंदर खेल की भावना जागृत करना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि एक खिलाड़ी या जो नियमित ढंग से व्यायाम को महत्व देते हैं। ऐसे बच्चे हमेशा स्वस्थ और तनाव मुक्त रहते हैं। जिससे वह बच्चे अपना सारा काम स्वस्थ दिमाग से अच्छा करते हैं। इसके साथ ही उनका आत्मबल भी बहुत मजबूत होता है। इसी उद्देश्य को लेकर दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान बालिकाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 नवंबर, 2022 तक डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के बहुउद्देशीय सभागार में कर रही है, वैसे तो संस्था विगत 7 वर्षों से 200 गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। ताकि वह बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े और आत्मनिर्भर बने। इसके साथ ही गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 बालिकाएं प्रतिभागी कर रही हैं। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से जिला बैडमिटन एसोसिएशन द्वारा रजिस्टर्ड होगी और सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। यह सारी जानकारी दीक्षा महिला कल्याण शोध संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ने पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया। उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही विजेता उपजेता को ट्राफी सर्टिफिकेट देने के साथ ही सेमीफाइनल रनरअप को भी ट्राफी सर्टिफिकेट दिया जाएगा तथा क्वार्टर फाइनल के 4 प्रतिभागियों को भी ट्राफी एवं सर्टिफिकेट संस्था द्वारा दिया जाएगा। यह टूर्नामेंट अजय कुमार पाण्डेय पूरी प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के देखरेख में संपन्न कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में कुल 8 अंपायर होंगे। इसके साथ ही बैडमिंटन एसोसिएशन संघ के सचिव श्री नागेंद्र सिंह और सिगरा स्टेडियम के कोच आर. एन. सरकार की देखरेख में पूरी प्रतियोगिता वैधानिक ढंग से एकल और लीग आधार पर संपन्न एवं सफल कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 नवंबर 2022 को दिन में 12:00 बजे होगा। समापन एवं पुरस्कार वितरण दिनांक 13 नवंबर 2022 को अपराह्न 2:00 बजे अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के विषय में संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संतोषी शुक्ला, वाराणसी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री नागेंद्र सिंह,शशिकांत सिंह एवं स्टेडियम के बैडमिंटन कोच आर एन सरकार ने भी इस प्रतियोगिता के विषय में विशेष जानकारी पत्रकारों को दी।