वाराणसी
डेंगु व वायरल बुखार से बचाव हेतु नगर निगम ने आल भी युद्ध स्तर कराया फागिंग
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। शहर में तेजी से फैल रहे डेंगु व वायरल बुखार को देखते हुये नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह के नेतृत्व में आज भी फागिंग कराया गया। आज की कार्यवाही में नगर निगम, वाराणसी द्वारा कचहरी, दीवानी, सभी थानों, पुलिस लाइन, कमीश्नरी, कचहरी, विकास प्राधिकरण, सदर तहसील एवं सभी सार्वजनिक स्थानों पर फागिंग कराया गया। इस कार्य हेतु नगर निगम द्वारा 10 बड़ी फाउंटेन वैहकिल वाहन एवं 50 छोटी साइकिल फागिंग मशीन का उपयोग किया गया। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने डेंगु वायरत से बचाव हेतु नगर वासियों से अपील की है कि वे अपने एवं आस-पड़ोस के घरों का विधिवत परीक्षण कर लें, डेंगु पनपने वाले स्थान जैसे उनके घरों में या छतों पर कहीं भी गमलों में, टायर में या कूलर में पानी जमा हो तो तत्काल उसे साफ करा दें। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह ने बताया कि फागिंग का छिड़काव निरन्तर चलता रहेगा।