वाराणसी
Varanasi: यातायात माह के अवसर पर यातायात परिसर स्थित आडिटोरियम हॉल में यातायात कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
Varanasi: जिसमें अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध/कानून-व्यवस्था द्वारा उपस्थित DCP जोन काशी/यातायात] ADCP यातायात] ACP यातायात सहित उपस्थित अन्य अधि0कर्म0गण एवं स्कूल के बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरूक करने के लिये आवश्यक चार स्तम्भ 4&E (Eduction शिक्षा] Enforcement प्रवर्तन] Engineering अभियान्त्रिकी] Emergency Care अपातकालीन देखभाल) के सम्बन्ध में बताया गया एवं 01 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात माह की रूपरेखा तैयार कर यातायात माह नवम्बर-2022 को सफल बनाने तथा आम जनमानस को जागरूक करने के लिये यातायात रैली को हरी झण्डी दिखाकर यातायात माह का उद्घाटन किया गया।
Continue Reading