अपराध
पुलिस ने लूटपाट के मुकदमें के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट की स्मार्ट वाच बरामद

- रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
- वाराणसी| अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में आज थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मिल्कीचक थाना रोहनियाँ के पास से मु0अ0सं0 335/2022 धारा 323/504/506/342/392/411 भा0द0वि0 वांछित अभियुक्त लड्डू यादव पुत्र स्व0 अनिल यादव निवासी मिल्कीचक थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक स्मार्ट घड़ी (स्मार्ट स्क्रीन ब्लैक कलर) कम्पनी HI WATCH को बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रजनीश त्रिपाठी चौकी प्रभारी मोहनसराय थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण, कां0 रंजीत यादव थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण, कां0 अजय यादव थाना रोहनियाँ वाराणसी ग्रामीण थे।
Continue Reading