वाराणसी
कमजोर वर्गो व गरीबों का दिलाएंगे हक़ – राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद

रिपोर्ट – दीपक पटेल
वाराणसी| मिर्ज़ामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के खजूरी गांव मे रविवार के दिन प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के तत्वाधान में विशाल आरक्षण और अधिकार महापंचायत का आयोजन किया गया। आरक्षण और अधिकार महापंचायत में जनसैलाब को संबोधित करते हुए प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र बिंद ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को आरक्षण और अधिकार दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन होगा । केवट,बिंद, निषाद, गौड़, राजभर,प्रजापति सहित 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए व युवाओं को रोजगार, गरीबों को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की व्यवस्था कराने को लेकर पार्टी बड़ा जन आंदोलन करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 1 नवंबर को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदीय मुख्यालयों पर जन सत्याग्रह आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने का भी संकेत दिया। इस महापंचायत के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ रामधनी केवट,सीताराम बिंद,डॉ स्वयंवर पाल, डॉ दिनेश शर्मा रामजीत सिंह पटेल, मुरारीलाल बिंद,भोला बिंद,शिवनाथ आदि पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों की तादात में कार्यकर्तागण/ समर्थक उपस्थित रहे।