वाराणसी
वाराणसी में 17 से 20 नवंबर तक ओलंपिक गेम का होगा आयोजन , 1700 स्कूल के बच्चे होंगे शामिल

वाराणसी : जनपद में 17 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाएगा। यह ओलंपिक खेल सीबीएससी एवं आईसीआईसी बोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा खेला जाएगा। ये खेल अंडर-19 एज के खिलाड़ी ही प्रतिभाग ले सकेंगे। इसमें 1700 स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. इसमें 11 खेल खेला जाएगा।
वाराणसी में 17 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित ओलंपिक गेम खेले जाएंगे जिसमें 1700 सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के छात्र शामिल होंगे जो अंडर-19 वर्ष खिलाड़ी होंगे वह इस खेल में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काफी रुचि देखी जा रही है। जिसके तहत वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए खिलाड़ी तैयारियां जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक सारणी के कार्यकारिणी सदस्य अमित पांडे ने बताया कि जनपद में 11 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। यह ओलंपिक के बैनर तले किया जाएगा। यह चतुर्थ ओलंपिक गेम्स है । इसका आयोजन आगामी 17 से 20 नवंबर को आयोजन कराया जा रहा है । इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा किया जाएगा। इसके तहत बनारस जनपद में 1700 विद्यालय हैं जो सीबीएससी एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त है। उन सभी विद्यालय के बच्चे जो अंडर-19 ग्रुप के वो प्रतिभाग कर सकते हैं । इनमें 11 खेल में विशु, कराटे, ताइक्वांडो, आर्म रेसलिंग, योगासन बास्केटबॉल, कबड्डी, चेस यह सारे गेम शामिल है।