रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| बड़ागांव ब्लॉक अन्तर्गत कुड़ी (मोहनपुर) गांव मे कुछ मनबढ़ो द्वारा जुआ खेला जा रहा था। जिसका खेत मालिक विजय तिवारी द्वारा विरोध करने पर अशोक मौर्या एवं अरविंद कुमार यादव द्वारा विजय तिवारी की पिटाई कर दी गई।
जिसकी सूचना बड़ागांव थाने पर दी गई है।