अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम ने 2 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

वाराणसी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के पर्यवेक्षण में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0268/2022 धारा 498ए 306 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्तगण अनिल सोनकर उर्फ टार्जन पुत्र पंचम निवासी म0नं0 एस-24/9 सोनकर कालोनी निकट महाबीर मंदिर थाना कैण्ट वाराणसी व पंचम सोनकर पुत्र स्व0 कल्लू निवासी म0नं0 एस-24/9 सोनकर कालोनी निकट महाबीर मंदिर थाना कैण्ट वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर पाण्डेयपुर चौराहा ओवर ब्रिज से आज गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० उपेन्द्र सिंह थाना लालुपर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 सिद्धनाथ यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अजय कुमार थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी थे।