वाराणसी
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन
वाराणसी। आजादी का अमृत महोत्सव एवं विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला (विश्व बैंक) चौकाघाट वाराणसी में दीक्षांत समारोह 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षण सत्र 2021-22 की उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी (महिला) को संस्थान के आई.एम.सी. के चेयरमैन उद्योगपति विनोद कुमार जायसवाल निदेशक बनारस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं संस्थान की प्रधानाचार्या इंजीनियर राधिका त्रिपाठी के कर कमलों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र/ प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों में हर्ष उल्लास का वातावरण बना रहा। समारोह में संबंधित प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावक एवं संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Continue Reading
