अपराध
चोलापुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौ तश्कर गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, एक ट्रक से 25 राशि गोवंश बरामद
वाराणसी| अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की गोसाईपुर मुहांव भारत पेट्रोल पम्प के पीछे मिट्टी के ढेर के पास एक ट्रक में गोवंश लाद रहे है । जिसको तस्करी कर बिहार बंगाल ले जाना चाहते है । यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते है। उपरोक्त सूचना पर थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मुखबिर के इशारे पर एक अदद ट्रक UP 61 AT 4440 को घेरघार कर पकड़ लिया गया । ट्रक की अगली सीट पर बैठा एक व्यक्ति को पकड़कर उक्त ट्रक को चेक किया गया तो 25 राशि गो वंश बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज यादव पुत्र शिवमूरत यादव नि0 गोसाईपुर मुहांव थाना चोलापुर वाराणसी बताया।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0227/2022 धारा 3/5ए/5बी/8 गौ हत्या निवारण अधि0, 11 पशु क्रुरता एक्ट तथा धारा 419/420/467/468 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव पुत्र शिवमूरत यादव नि0 गोसाईपुर मुहांव थाना चोलापुर वाराणसी व
बरामदगी का विवरण एक ट्रक UP 61 AT 4440 से 25 राशि गोवंश बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 ओम प्रकाश चौहान, उ0नि0 चन्द्रदीप कुमार, का0 शिवशंकर चौहान, का0 रामजी यादव, का0 प्रकाश मिश्रा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ग्रामीण है।