वाराणसी
ईद ऊल अजहा की नमाज अदा की गई
वाराणसी। लोहता क्षेत्र में ईद ऊल अजहा का त्योहार रविवार को मनाया गया। इस अ़वसर पर प्रातः साढ़े छः बजे ईदगाह अलेहे हदीसचंदापुर में हाफीज मुर्शलीन ने महिलाओं और पुरुषों को एक साथ नमाज पढ़ाई। ईदगाह में दोनों के नमाज पढ़ने को लेकर बीच में पर्दा लगा दिया गया था। ईदगाह का देख भाल करने वाले मुक्तार अहमद अंसारी ने बताया कि यहां पर महिलाओं और पुरुषों को एक साथ नमाज अदा करने की पुरानी परम्परा है। इसी तरह बड़ी ईदगाह लोहता — भट्ठी में सुबह आठ बजे हाफीज अहमदीन ने नमाज पढ़ाई यहां पर लगभग २० हजार मुस्लिमों ने बकरीद की नमाज अदा किया। नमाज को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकान्त त्रिपाठी, एडिसनल एस पी नीरज पाण्डेय एस डी एम प्रशासन, सी ओ सदर अखिलेश राय एसडीएम अंशिका दीक्षित के अलावा काफी संख्या में ईदगाह और मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात किया गया था। कोटवां के बड़ी ईदगाह में सुबह आठ बजे हजारों मुस्लिमों को हाफीज मेराज अहमद ने नमाज पढ़ाई। यहां पर पुलिस चौकी ईंचार्ज दिनेश मौर्य पुलिस बल के साथ थे मंगलपुर मस्जिद में नमाज पढ़ा गया अकेलवा चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे।
