Connect with us

वाराणसी

पीएम से पहले आज दोपहर बाद वाराणसी आएंगे सीएम योगी, परखेंगे तैयारियां, कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे

Published

on

रिपोर्ट : प्रदीप कुमार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित काशी दौरे की तैयारियों की जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब बनारस पहुंचेंगे। अपने तीन घंटे के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री उन सभी स्थलों का मौका मुआयना भी करेंगे जहां पीएम को जाना है। साथ ही उन सभी परियोजनाओं की पूर्णता की जानकारी भी हासिल करेंगे जिनका लोकार्पण प्रधानमंत्री को करना है। बता दें कि पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा करने अभी हाल ही में मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे।

कुछ इस तरह का प्रोग्राम है सीएम का
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ बजे वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचने के बाद कुछ देर विश्राम करने के पश्चात वो भ्रमण पर निकलेंगे। इसके तहत सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज जाएंगे जहां अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा कम्यूनिटी किचेन का निर्माण कराया गया है। वहां की तैयारियों को जांचने के साथ ही वो अक्षय पात्र फाउंडेशन के सदस्यों संग तो वार्ता करेंगे ही साथ ही उन 20 बच्चों से भी मिलेंगे जिन्हें पीएम संग वार्ता और एमडीएम चखना है। इसके बाद वो सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच कर राष्ट्रीय शैक्षिक सागम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेंगे। बता दें कि इस शैक्षिक समागम का उद्धाटन प्रधानमंत्री को करना है। यहां यूजीसी, बीएचयू और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक भी कर सकते हैं। फिर वो पास में ही संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम जा कर सभा स्थल का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री शाम साढ़े चार बजे वापस लखनऊ लौट जाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa