वाराणसी
बरेका चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार मौर्या ने किया सराहनीय कार्य
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| बनारस रेल इंजन कारखाना मानव सेवा के लिए जाना जाता है। कोविड संक्रमण काल के दौरान टीकाकरण एवं चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाने वाला बनारस रेल इंजन कारखाना पुनः गौरवान्वित हुआ जब बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में कार्यरत मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार मौर्या के नेतृत्व में 4 सदस्य टीम चिकित्सकीय प्रशिक्षण हेतु सिकंदराबाद जा रहा था। दिनांक 14 जून 2022 को ट्रेन संख्या 12792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस रात्रि लगभग 10:00 काजीपेट से खुली ही थी की वातानाकुलितयान A 2, सीट संख्या 19 पर यात्रा कर रहे पैंक्रियाटिस रोगी श्री सत्यम राय, उम्र 32 वर्ष असहनीय पेट दर्द से परेशान थे जबकि सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगना था वह स्वयं एवं उनके परिजन चिकित्सीय सहायता के लिए परेशान दिखे गाड़ी चेकिंग स्टाफ द्वारा उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे डॉक्टर मौर्या के विषय में पता चला उन्होंने डॉक्टर मौर्य को अपने कष्ट की पूरी जानकारी दी डॉ मौर्या एवं उनकी टीम ने बगैर एक क्षण गवाएं उनके केस हिस्ट्री को सूक्ष्म रूप से ज्ञात कर चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जिससे कुछ ही देर में राय को असहनीय पेट दर्द पीड़ा से मुक्ति मिली राय एवं उनके परिजन डॉ मौर्या एवं उनकी टीम के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की और कुशलतापूर्वक सिकंदराबाद पहुंचे। इस प्रकार डॉ एस.के.मौर्या ने मानवता के प्रति समर्पित सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया।