वाराणसी
शांति समिति की बैठक में एडिसनल एस पी के समक्ष बुनकरों ने रखा बात
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। शांति समिति की बैठक मंगलवार को सायं पांच बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय भट्ठी गांव में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एडीसनल एस पी नीरज पाण्डेय ने कहा कि इस समय देश में जो माहौल चल रहा है। उस पर लोग ध्यान न दें। सोशल मीडिया भी अनेक प्रकार माहौल पैदा करने करने की कोशिश कर रहा है। सभी बुनकर, व्यापारियों अपने कारोबार पर ध्यान देने का कार्य करें। यदि आप लोगों के आसपास कोई माहौल बिगाड़ने का तानाबाना बुन रहा है तो पुलिस तत्काल सूचना दे क्योंकि पुलिस सूचना देने वाले का नाम मोबाइल नंबर गोपनीय रखती है। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि बनारस के लोग हमेशा आपसी भाईचारा कायम बनाने का कार्य करते हैं। सी ओ सदर अखिलेश राय ने बताया कि यहां के लोग हमेशा शांति बनाने का काम करते। यह क्षेत्र मिश्रित आबादी का होने के साथ साथ बनारसी साड़ी की बुनाई का भी है।लोहता की पहचान हमेशा बनारसी साड़ी के लिए प्रसिद्ध है। कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया। बैठक में हैदर महतो, मैनुद्दीन अंसारी, हाजी दीन मोहम्मद, इम्तियाज अहमद फारूकी,बशारत अली, ग्राम प्रधान फकीर अली, ग्राम प्रधान विजय जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह राजू शारदा उपाध्याय प्रधान प्रतिनिधि रिजवान अंसारी, ओमप्रकाश शर्मा, ग्राम प्रधान मुमताज हाशमी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद परमानंद सिंह प्रधानाध्यापक राजन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।