वाराणसी
बिल्डर माफियाओं एवं अंतर राज्यीय ठगों के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सूदखोरों पर कसा शिकंजा
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| पांच गुना सूद वसूलने के बाद दुकानों को जबरदस्ती कब्जा करने के प्रकरण में FIR दर्ज ।
काशी सिंह एवं मटरू राय पर थाना चेतगंज में मुकदमा दर्ज ।
व्यापारी द्वारा इन मुजरिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया ।
हथुआ मार्केट के दुकान पर जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप के साथ रंगदारी मांगने का आरोप ।
वाराणसी पुलिस ने शुरू करी तफ्तीश । दोनो आरोपियों का अपराधिक इतिहास DCRB से निकलवाया जा रहा है ।
7 लाख मूल धन के एवज में 5 गुणा 35 लाख लेने के बाद दुकान हड़पने का लगा आरोप ।
पुलिस कमिश्नर ने लिया इस घटना का संज्ञान, कहा तत्काल इस व्यापारी की मदद हो, और अपराधियों पर हो कठोर कार्यवाही। अगर आरोपियों के पूर्व के केसेज हो तो गैंगस्टर एक्ट के तहत हो तगड़ी कार्यवाही|
Continue Reading