Connect with us

वाराणसी

पानी के लिए पार्षद द्वारा बवाल, धरना देने जा रहे पार्षद को मनाने पहुंचे अधिकारियों को बैठाया गया

Published

on

काम शुरू होने पर ही अधिकारियों को छोड़ा गया

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| हुकूलगंज के लेबर सट्टी से लेकर बघवानाला तक सैकड़ों मकानों में इस भीषण गर्मी में भी पानी की आपूर्ति समुचित ढंग से ना होने एवं इंटरकनेक्शन के बाद लीकेज मरम्मत के लिए खुदाई कर गड्ढा को छोड़ देने व जल निगम और जलकल की आपसी जिच के कारण मरम्मत न होने पर आज 9 जून को हुकूलगंज के पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव ने जलकल और जल निगम के उच्चाधिकारियों को फोन करके धरने पर बैठने की चेतावनी दी धरना की सूचना मिलते ही उनको मनाने के लिए पहुंचे जलकल के अधिशासी अभियंता राजेश श्रीवास्तव अवर अभियंता नीलम यादव और जल निगम के अवर अभियंता मोहम्मद शाहिद को क्षेत्रीय लोगों ने जबरदस्ती बैठा लिया और कहा कि दोनों विभागों के लोग तय करें की जिम्मेदारी किसकी है और जब तक काम शुरू नहीं होगा किसी को भी जाने नहीं दिया जाएगा
बाद में जल निगम की कार्यंदायी संस्था मेघा कंपनी द्वारा इंटरकनेक्शन की कार्रवाई करने एवं जलकल द्वारा मरम्मत कार्य शुरू होने पर ही अधिकारियों को छोड़ा गया
पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त क्षेत्र में 400 घरों में अमृत योजना के तहत पानी का कनेक्शन कराया गया लेकिन पाइप लाइन में पानी न होने के कारण लोगों लोगों के घर तक पानी नहीं पहुंच पा रही थी उक्त क्षेत्र में समुचित आपूर्ति हेतु डब्ल्यूटीपी सारनाथ से हो रहे पानी आपूर्ति को करने के लिए मेघा कंपनी द्वारा इंटरकनेक्शन का कार्य किया गया इंटरकनेक्शन के दौरान ही एक बड़ा लीकेज हो गया जिसके मरम्मत के लिए 4 दिनों से जल कल और जल निगम के कर्मचारी एक दूसरे पर टाल रहे थे उधर गड्ढे में आए दिन दुर्घटना हो रही थी अधिकारियों की लापरवाही से तंग आकर आज जब धरना देने का निर्णय लिया तो दोनों विभागों के अधिकारी आ गए और कार्य शुरू किया गया

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page