अपराध
शिवपुर पुलिस टीम ने हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त किशन गुप्ता को किया गिरफ्तार.
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-219/22 धारा 302/504 भादवि व 3 (2) (V) SC/ST एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त किशन गुप्ता पुत्र अजय गुप्ता ग्राम पिसौर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी तरना बाबतपुर जाने वाले रोड से 7 जून को समय करीब 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर 1 आला कत्ल चाकू बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना 6 जून को बादी बब्लू सोनकर पुत्र बच्चेलाल सोनकर नि०-सोनकर बस्ती थाना शिवपुर वाराणसी द्वारा ने भवानीपुर में खुद के भाई संदीप सोनकर की हत्या अभियुक्त किशन सोनकर उपरोक्त के द्वारा कर देने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना शिवपुर मे मु0अ0सं0-219/22 धारा 302/504 भादवि व 3 (2) (V) SC/ST एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमे की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त कैंट द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त किशन गुप्ता ने पूछताछ करने पर बताया कि 5 जून को मैं ग्राम भवानीपुर में राजेश पटेल की लड़की की शादी में गया था। वहाँ पर संदीप सोनकर, सूर्यप्रकाश कन्नौजिया व आकाश गुप्ता बैठे थे और हम सभी लोग खाना खा रहे थे तभी संदीप ने मुझे मिट्टी का ढेला मारा, मैने मना किया तो मेरा संदीप से झगड़ा हो गया और गाली-गुफ्ता भी हुआ, लोगों ने बीच-बचाव किया। मैं खाना खाकर चला गया और जब मैं अपने घर के दरवाजे पर पहुॅचा स्कूटी पर ही बैठा था तभी पीछे से सूर्य प्रकाश कन्नौजिया अपनी मोटरसाइकिल पर संदीप सोनकर को बैठाकर आया तथा मुझे संदीप सोनकर गाली देने लगा, मैं गुस्से में आ गया और अपने घर के अन्दर जाकर चाकू लाया और दो से तीन बार संदीप के पेट में चाकू मार दिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एस०आर० गौतम, उ०नि० प्रदीप कुमार यादव, उ०नि० अमरीश कुमार राय, उ०नि० स्वतन्त्र सिंह, उ०नि० प्र० धीरज कुमार सिंह, हे०का० अवनीश कुमार राय, हे0का0 रमाकान्त यादव, हे0का0 संतोष शाह, म0का0 हिमान्शु सिंह, का0 आलोक कुमार शर्मा, का० शिवबाबू, का0 आलोक कुमार मौर्या, का० अमित शुक्ला व का0 नीरज मौर्या थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी थे।