वाराणसी
सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रख किया पूजन अर्चन्
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। ज्येष्ठ मास के अमावस्या तिथि सोमवार को बाबा की नगरी में सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत रख सुबह से ही बरगद (वट), पीपल पेड़ की परिक्रमा कर पूजन अर्चन् कर रही है। इस बार पर्व पर सोमवती अमावस्या और शनि जयंती
का भी संयोग है। मीरघाट, धर्मकूप स्थित वट सावित्री माता के पूजन के लिए भी सुबह से ही महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।
Continue Reading