वाराणसी
शिवपुर के कादंबरी लान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का नुकसान
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के बाईपास पर सुद्धिपुर स्थित कादंबरी मैरिज लान में सुबह 9:00 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से मैरिज हाल और मैरिज हाल में बने आगे के सारे कमरे तथा कमरों में लगा एसी और कूलर सब जलकर राख हो गया| आग लगते ही वहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने समरसेबल के सहारे आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका वहां के कर्मचारियों ने मामले की सूचना कादंबरी मैरिज लान के मालिक विजय कुमार केसरी निवासी शिवपुर को फोन के जरिए सूचना दिए| सूचना पर विजय केसरी ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी मौके पर फायर ब्रिगेड प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस आर गौतम गिलट बाजार चौकी इंचार्ज राधेश्याम सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाए वहीं जब मामले में कादंबरी मैरिज लान के मालिक विजय केसरी से बात किया गया तो विजय केसरी ने बताया कि 50-60 लाख रुपए कीमत की क्षति हुई है जिसमें कूलर एसी पंखे और सारे समान जलकर राख हो गए हैं|